डिंडौरी। आदिवासी जिला डिंडौरी में रोटरी क्लब के द्वारा जिला अस्पताल में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वास्थ्य सेवाओं से जूझ रहे जिले में रोटरी क्लब के प्रयास से जिला अस्पताल को एक शव वाहन, बॉडी फ्रीजर एवं वाटर कूलर उपलब्ध हो पाया है.
डिंडौरी पहुंचे राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आदिवासी जिले में स्वास्थ्य को लेकर बहुत कुछ करने की जरूरत है. यहां गरीब आदिवासियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ता है. विवेक तन्खा ने कहा कि वे अपना समय निकाल कर आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करते हैं जिससे उन्हें खुशी मिलती है.
विवेक तन्खा, सांसद राज्यसभा
उन्होने डिंडौरी जिले में जल्द ही एक बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने की बात कही. वहीं जिला प्रशासन को अच्छे डॉक्टरों को अच्छी सैलरी देकर डिंडौरी लाने की बात कि ताकि यहां के रहवासियों को इसका लाभ मिल सके. साथ ही डिंडौरी जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन एवं अन्य मशीनों की उपलब्धता हो इसके लिए जनप्रतिनिधियो को प्रयास करने को कहा.
इस दौरान विवेक तन्खा ने मंच पर शव वाहन की चाबी जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता को भेंट की. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम सहित जनप्रतिनिधि और कलेक्टर डिंडौरी शामिल हुए. राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने आने वाले समय मे जिला अस्पताल में ब्लड बैंक और एक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की भी घोषणा की.