मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नलजल योजना की राशि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, जलसंकट से घिरे ग्रामीण

बीते कई सालों से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों तक को जिला प्रशासन के अधिकारियों की चौखट तक जाना पड़ा लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. पानी के लिए ग्रामीणों को 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, लेकिन तब भी उन्हें साफ पानी नहीं मिल पाता.

पानी की समस्या

By

Published : Mar 26, 2019, 10:58 PM IST

डिंडौरी। जिले के मेहदवानी क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं, जिसके चलते वे कलेक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे. इनमें ज्यादातर गांव की महिलाएं शामिल थीं. ग्रामीणों ने स्थिति जस की तस बनी रहने पर आगामी चुनाव में वोट नहीं देने की चेतावनी दी है.

ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई सालों से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर कई बार अधिकारियों की चौखट तक जाना पड़ा, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. पानी के लिए ग्रामीणों को 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, लेकिन तब भी उन्हें साफ पानी नहीं मिल पाता.

पानी की समस्या


ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नलजल योजना के तहत आये 14 लाख में से 8 लाख 88 हजार रुपये सरपंच और सचिव द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चले गए, जिसको लेकर ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details