डिंडौरी।कलेक्ट्रेट परिसर में मारगाव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दिनभर हंगामा किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे डिंडौरी कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम और बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
दरअसल, मारगाव के ग्रामीण पंचायत के रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों ने गुरुवार के दिन भी कलेक्ट्रेट में हंगामा किया था. लेकिन एडीएम के आश्वासन के बाद वे शाम को गांव लौट गए थे. ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी पंचायत के रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम द्वारा ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी, घटिया निर्माण कार्य, पीएम आवास में रिश्वतखोरी यह सब तमाम तरह के काम किये गए हैं. जिसकी पूर्व में शिकायत होने के बावजूद जांच टीम ने दोषी भी पाया है, लेकिन अब तक रोजगार सहायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.