डिंडौरी।जिले के बरगा गांव के लोगों ने चिटफंड कंपनी एसपीएनजे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में बताया कि चिटफंड कंपनी में अपनी सारी जमा पूंजी लुटाने के बाद अब उनकी स्थिति भीख मांगने लायक हो गई है.ग्रामीणों ने बताया कि बरगा गांव में उनकी जमीन डूब में आई थी, जिससे शासन से उन्हे मुआवजा राशि मिली थी. एसपीएनजे के एजेंट उन्हें मंडला ब्रांच ले गए, जहां उनसे पैसे डबल कराने के नाम पर लाखों रुपए जमा करा लिए गए.
रकम डबल करने के नाम पर ठगी
ग्रामीणों ने बताया कि एजेंटों ने कहा कि 6 साल में उनके द्वारा जमा की गई राशि उन्हें डबल होकर मिलेगी. लिहाजा ग्रामीण एजेंटों के जाल में फंस गए और उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई चिटफंड कंपनी में जमा कर दी. लेकिन आठ साल बीत जाने के बाद भी अब तक चिटफंड कंपनी ने उन्हें पैसा वापस नहीं किया. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी माली हालत बेहद खराब हो चुकी है, अब वे भीख मांग कर अपना घर चलाने की स्थिति में है.