मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वयंसेवकों ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर जताया आभार - Health Employees

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी लगन से दिन- रात मेहनत कर रहे हैं. डिंडोरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मेंहदवानी की जिला इकाई के सदस्यों ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.

Mehdwani RSS officials showered gratitude by showering flowers with Corona warriors
मेंहदवानी के आरएसएस के पदाधिकारियों ने कोरोना के योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर जताय आभार

By

Published : Apr 24, 2020, 9:50 AM IST

डिंडोरी। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी लगन से दिन- रात मेहनत कर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. डिंडोरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड मेंहदवानी की जिला इकाई के सदस्यों ने कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.

मेंहदवानी के आरएसएस के पदाधिकारियों ने कोरोना के योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर जताय आभार

मेंहदवानी खंड के स्वयंसेवकों ने सबसे पहले थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों को पुष्प देकर स्वागत करते हुए आभार जताया. जिसके बाद मेहरबानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी -कर्मचारियों और सफाई कर्मचारी पर भी पुष्प वर्षा कर उन्हें भी धन्यवाद दिया.

इस दौरान सभी संघ पदाधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान देते नजर आए. खंड कार्यवाह फागुलाल साहू, जिला बौद्धिक प्रमुख देवेश धनंजय, खंड संपर्क प्रमुख नीतिश साहू, बैजनाथ साहू ,सुखदेव साहू, अमित साहू सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details