मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचों ने सरपंच पर लगाया 35 लाख के गबन का आरोप, कलेक्टर से की जांच करवाने की मांग

कलेक्टर जनसुनवाई में दो बड़े मामले सामने आएं हैं. पहले मामले में गांव के रहवासी का रास्ता एक दबंग ने बंद कर दिया है. दूसरे मामले में दो पंचों ने मिलकर सरपंच पर 35 लाख से ज्यादा के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे दो बड़े मामले

By

Published : Sep 3, 2019, 8:58 PM IST

डिंडौरी। बीते दिन कलेक्टर जनसुनवाई में दो बड़े मामले सामने आएं हैं. पहला मामला कुकर्रामठ गांव के एक परिवार का है जहां एक दबंगों ने एक परिवार का रास्ता बीते 15 से 20 दिनों से बंद कर रखा है. दूसरा मामला डिंडौरी जनपद क्षेत्र के नयेगांव ग्राम पंचायत का है, जहां दो पंचों ने सरपंच पर 35 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है.

कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे दो बड़े मामले

पहले मामले में कुकर्रामठ गांव के रहवासी नरोत्तम सिंह के घर के सामने से गुजरने वाले रास्ते पर गांव के ही एक दबंग गन्नाराम ने करीब 6 फीट की गड्ढा खुदवा दिया है, जिसकी वजह से उसके घर वालों को बाहर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नरोत्तम का कहना है कि गन्नाराम ने15 से 20 दिनों पहले रास्ते में गड्ढा खुदवा दिया, पीड़ित पक्ष ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

दूसरा मामला डिंडौरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत नयेगांव का है, जहां दो पंचों और ग्रामीणों ने गांव में हुए 35 लाख से ज्यादा के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं हैं. जिसमें सरपंच डीमन सिंह पर भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही कलेक्टर से जांच करवाने की मांग की है. सरपंच डीमन सिंह का कहना है कि अगर मुझसे कहीं चूक हुई भी है, तो मैं उसे पंद्रह दिनों के अंदर सुधार करवा दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details