डिंडौरी। जिले की सिमरिया गांव में एक युवक को देर रात कुछ लोगों ने जादू टोने के शक में लाठी डंडे और चप्पलों से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. वहीं उसके साथी दोस्त ने जब डिंडौरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बैगा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जादू-टोने के शक में बैगा युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस
जिले की सिमरिया गांव में एक युवक को देर रात कुछ लोगों ने जादू टोने के शक में लाठी डंडे और चप्पलों से तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया.मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बैगा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सिमरिया गांव के चक्की टोला में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले एक बैगा युवक को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पिटा. युवक रामरतन का आरोप है कि जब वह देर रात अपने साथी के साथ सिमरिया गांव जा रहा था तभी रास्ते में चक्की टोला के पास कुछ लोग आए और लाठी-डंडे और चप्पलों से यह कहकर उसकी पिटाई करने लगे कि तुम गांव में जादू टोना करने आये हो और तब तक मारते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हुआ. आरोपियों ने रामरतन को बेहोशी की हालत में पेड़ से बांध दिया ताकि वह भाग न सके.
वहीं घटना के वक्त उसका साथी रामपाल सरैया ने डिंडौरी पहुंचकर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत की. इस पूरे घटनाक्रम में डिंडौरी के एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.