मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधूरी है करोड़ों की लागत से बन रही सड़क, लेटलतीफी-मनमानी से परेशान ग्रामीण

कठौतिया से देवरगढ़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ 55 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं.

road construction work is incomplete
सड़क निर्माण कार्य पड़ा अधूरा

By

Published : Jun 19, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 12:25 PM IST

डिंडौरी। मेहंदवानी विकासखंड इलाके में कठौतिया से देवरगढ़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से सड़क बनाई जा रही हैं, ताकि कई गांव चित्रकूट-गोंदिया हाईवे से जुड़ सकें. उन गांवों का संपूर्ण विकास हो सकें, लेकिन सड़क निर्माण में चल रही लेटलतीफी और ठेकेदार की मनमानी के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं.

सड़क निर्माण कार्य पड़ा अधूरा

लोगों ने नाराजगी जाहिर की

चार करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से नौ किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण एक साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते अभी तक एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बन पाई हैं. सड़क बनाने के नाम पर ठेकेदार द्वारा पुरानी सड़क को उखाड़कर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है. इसमें बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. वहीं चार पहिया वाहनों का भी इस सड़क में चलना मुश्किल हो गया है. ठेकेदार की मनमानी को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

सड़क निर्माण कार्य पड़ा अधूरा

भ्रष्टाचार को ऑक्सीजन दे रहे बीजेपी विधायक! सालों से अटका रोड निर्माण

विधायक भूपेंद्र मरावी ने भी ठेकेदार को आड़े हाथों लेते हुए अधिकारियों पर निशाना साधा हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक यूके गोटिया ने सड़क निर्माण में देरी की वजह लॉकडाउन को बताया हैं. साथ ही उन्होंने बहुत जल्द सड़क निर्माण कराए जाने का भरोसा जताया है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details