डिंडौरी। जिला न्यायालय परिसर के अधिवक्ता कक्ष में राज्य अधिवक्ता परिषद की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की गई. जिसको लेकर जिला न्यायालय परिसर में सुबह से ही अधिवक्ताओं में मतों का प्रयोग करने को लेकर सुगबुगाहट नजर आई.
डिंडौरी जिला न्यायालय परिसर में हुआ बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान
जिला न्यायालय परिसर डिंडौरी में राज्य अधिवक्ता परिषद की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुल 145 सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं.
शुक्रवार सुबह से ही न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के मतदान का क्रम पीठासीन अधिकारी आरएस कनौजिया के समक्ष प्रारंभ हुआ. पहला मतदान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रेवा पांडे ने किया. रेवा पांडे ने बताया कि स्टेट बार चुनाव में 25 सदस्यों का चयन होना है. जिसके लिए 145 सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. रेवा पांडे ने कहा कि 'अधिवक्ता गण अपने कल्याण के लिए आज मतों का प्रयोग करने जा रहे हैं. वकीलों के हितों को लेकर नई बॉडी का चयन किया जाना जरूरी है. वहीं जिले के कुल 126 अधिवक्ता अपने मतों का आज प्रयोग करेंगे. वर्तमान में अधिवक्ताओं के हितों को लेकर कई चुनौतियां हैं.