मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारणी में मिली ओमप्रकाश धुर्वे को जगह, बने राष्ट्रीय मंत्री

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व शहपुरा से पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे जो आदिवासी नेताओं में अपनी पहचान एक कद्दावर लीडर के रूप में बना चुके हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है.

Omprakash Dhurve got the responsibility of National Minister
ओमप्रकाश धुर्वे को मिली राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी

By

Published : Sep 27, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 2:31 PM IST

डिंडौरी।मध्यप्रदेश के छोटे से आदिवासी अंचल डिंडौरी से भाजपा ने केंद्रीय नेतृत्व के लिए ओमप्रकाश धुर्वे को चुना है. राष्ट्रीय मंत्री की सूची में नाम सामने आने के बाद डिंडौरी भाजपा कार्यालय में उत्साह का माहौल है. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व शहपुरा से पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे जो आदिवासी नेताओं में अपनी पहचान एक कद्दावर लीडर के रूप में बना चुके हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी हैं. इस बात की जानकारी के बाद ओमप्रकाश ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है.

ओमप्रकाश धुर्वे को मिली राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी


भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की मौजूदगी में भाजपा कार्यालय में ओमप्रकाश धुर्वे का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. भाजपा पदाधिकारियों में इस बात की बेहद खुशी देखने को मिली कि डिंडौरी जैसे छोटे से जिले को दिल्ली में काम करने का मौका मिला. इसके पहले मंडला डिंडौरी संसदीय क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को जिम्मेदारी मिल चुकी हैं.


ईटीवी भारत से खास बातचीत में ओमप्रकाश धुर्वे ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व से मिली जिम्मेदारी को निभाने का वे पूरा प्रयास करेंगे. अचानक आये शुभचिंतकों के फोन से ओमप्रकाश थोड़ा सख्ते में रहे. फिर बाद में उन्हें भरोसा हुआ, ओमप्रकाश धुर्वे ने बताया कि वे पार्टी के कई जिम्मेदार पद में कार्य कर चुके हैं. प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी कार्य कर चुके हैं.

ओमप्रकाश धुर्वे ने 1986 से विधायक रहते हुए सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रदेश की उमा सरकार में भी कई विभागों के मंत्री रहे. वहीं बीच में डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, इसके बाद शिवराज सरकार में मंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं.

Last Updated : Sep 27, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details