डिंडोरी। मध्यप्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने मनीषा लॉज में जिला अनाज तिलहन व्यापारी संघ के व्यापारियों से चर्चा की. व्यापारियों को संबोधित करते हुए मंत्री मरकाम ने कहा कि हमारे देश के विकास और उन्नति के लिए व्यापारियों का अहम योगदान रहता है. शासन की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में व्यापारियों का काफी योगदान है.
मंत्री मरकाम का व्यापारियों को आश्वासन, कहा- जल्द होगा समस्याओं का समाधान
डिंडोरी में कमलनाथ सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने व्यापारियों को संबोधित किया. उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया है.
मरकाम ने कहा कि शासन द्वारा जारी की गई विभिन्न प्रकार के टैक्स/शुल्क व्यापारियों द्वारा अदा किये जाते हैं. इससे शासन की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. मरकाम ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि, प्रदेश शासन द्वारा व्यापारियों के हित में फैसले लिए जायेंगे, जिससे प्रदेश में व्यापार की बढ़ोत्तरी हो और हमारा प्रदेश खुशहाल एवं समृद्ध प्रदेश बन सके.
अपनी समस्याओं से गल्ला व्यापारियों ने मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि व्यापार के क्षेत्र में फुटकर व्यापारी और विक्रय करने वाले किसान,मजदूरों की संख्या अधिक होती है. इस संबंध में व्यापारियों और किसानों को भुगतान के संबंध में मोबाइल नहीं होने से कठिनाई आ रही है. ओमकार सिंह मरकाम ने व्यापारियों की सभी समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दिया.