सावन में भगवान शिव के वाहक नंदी बाबा पी रहे दूध, मंदिर में लगी भक्तों की कतार
सावन में भक्तों का मंदिरो में लगा तांता , भगवान शिव के वाहक नंदी बाबा पी रहे दूध .
डिंडौरी। सावन में सोमवार का विशेष महत्व होता है. पहले सोमवार से ही भक्तों का मंदिरो में तांता लगने लगता है, डिंडौरी के रहंगी टोला में स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के वाहक नंदी बाबा ने दूध पीना शुरू कर दिया है, नंदी बाबा को दूध पिलाने के लिए भक्तों की भीड़ देर शाम से ही लगने लगती है.
जानकारी के अनुसार, एक बच्ची नीलम नंदा को उसकी नानी के घर से ये पता लगा कि नंदी बाबा की मूर्ति चम्मच से दूध पी रही है. तभी से लोग अलग-अलग शिव मंदिरों में नंदी को दूध पिलाने पहुंचने लगे हैं. नंदी के दूध पीने के इस नजारे को लोग अपने कैमरे में भी कैद करते नजर आये.
वहीं आसपास के इलाकों के लोग भी नंदी महाराज को दूध पिलाने और अपनी मनोकामना पूरी होने की उम्मीद से पहुंचने लगे हैं. यही प्रक्रिया लगभग देर रात तक चलती रही. सावन के महीने में इस तरह की प्रक्रिया का सामने आने को बड़ा चमत्कार माना जा रहा है.
नोटः ईटीवी भारत इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, स्थानीय लोगों के बताये अनुसार ये खबर लिखी गयी है.