डिंडौरी।मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने डिंडौरी प्रवास पर है. इस दौरान वो शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय पहुंचे और बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर चर्चा की. ओमकार सिंह को अपने बीच पाकर कालेज के छात्र-छात्राएं बेहद खुश नजर आए. वहीं इस दौरान ओमकार सिंह ने छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ाया.
शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय पहुंचे मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, छात्रों को पढ़ाया अर्थशास्त्र - अर्थशास्त्र
डिंडौरी के दौरे के दौरान जनजातीय कार्य मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय पहुंचे. जहां उन्होनें छात्रों को मुद्रा स्फीति और कालाधन के बारे में पढ़ाया.
ओमकार सिंह ने मुद्रा स्फीति और कालाधन के बारे में अपने अंदाज और अपनी सहज भाषा में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया. छात्रा पूनम वास्पे ने बताया कि मंत्री ओमकार सिंह ने मुद्रा स्फीति और कालाधन के विषय मे पढ़ाया वो आसानी से समझ मे आया और अच्छा लगा.
मंत्री ओमकार सिंह का कहना है कि ये वही महाविद्यालय है जहां उनकी उच्च शिक्षा पूरी हुई है और बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें अपने कॉलेज के दिन याद आ गए. उनका कहना है कि मौजूदा हालात में कालाधन का विषय महत्वपूर्ण है इसलिए उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपनी भाषा में समझाया.