मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आम बजट पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने साधा निशाना, कहा- आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं खास

प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह नर्मदा महोत्सव में शामिल होने अमरकंटक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान डिंडौरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला बीच में रोककर स्वागत किया.

Visit of Minister Jayawardhan Singh
मंत्री जयवर्धन सिंह का दौैरा

By

Published : Feb 2, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 9:22 PM IST

डिंडौरी।प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह डिंडौरी पहुंचे. डिंडौरी के जोगी टिकरिया स्थित मिड-वे ट्रीट पर कांग्रेसी पदाधिकारी सहित सभी पार्षदों ने मंत्री जयवर्धन सिंह का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री ने डिंडौरी नगर के विकास को लेकर चर्चा की तो वहीं केंद्र सरकार की वित्त मंत्री के आम बजट पर निशाना भी साधा.

मंत्री जयवर्धन सिंह का दौैरा


मंत्री नर्मदा महोत्सव में शामिल होने अमरकंटक जा रहे थे. कल अनूपपुर जिले में नगरीय निकाय की समीक्षा बैठक लेंगे और साथ में कल 32 करोड़ की पेयजल व्यवस्था पर योजना का शुभारंभ करेंगे. सीवरेज टैंक में देरी को लेकर मंत्री ने कहा कि ऐसे काम जो अटके पड़े हैं उनमें गति आई है. जहां पर काम रुके हैं इसकी हमें जानकारी उपलब्ध कराएं जिससे कि हम इन कामों की समीक्षा लें.


बजट को लेकर मंत्री जयवर्धन ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि बजट में आम लोगों, किसानों, माता-बहनों और देश के युवाओं के लिए कुछ भी नया नहीं रखा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय पर्याप्त पैसा केंद्र सरकार राज्य सरकार को देती थी.

Last Updated : Feb 2, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details