डिंडौरी। जिले में पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय द्वारा एक्सपायरी डेट की दवा बांटने की बात भी आ रही है. इस बात की तफ्तीश ईटीवी भारत की टीम के द्वारा की गई तो मामले में बड़ी लापरवाही खुलकर सामने आई.
जिला पशु चिकित्सालय में मिली एक्सपायर दवाईयां
जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में रखी कई दवाइयां एक्सपायरी डेट की मिली, जो चिकित्सालय के काउंटर में रखी हुई थीं. ये आदिवासी बहुल जिला है, जहां पशु मालिक अधिकांश गरीब और अशिक्षित होते हैं. ऐसे में जिला पशु चिकित्सालय से मिली एक्सपायरी डेट की दवा खिलाने से मूक जानवर काल के गाल में समा सकते हैं.
पशु मालिकों का यह भी आरोप है कि ड्यूटी चार्ट के अनुसार विभाग के कर्मियों को सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक रहना चाहिए. लेकिन डॉ डिम्पी सिंह रोजाना सुबह 7 बजे की जगह 9 बजे पशु अस्पताल पहुंचती हैं, जिनके इंतजार में दूर-दराज के पशु मालिकों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.