मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कन्या विवाह का डिंडोरी में आयोजन, कलेक्टर ने वधुओं के पैर छूकर दिया भेंट - डिंडोरी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

डिंडोरी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कलेक्टर ने वधुओं का पैर छूकर उन्हें भेंट दिया. जानिए क्या रही होगी वजह.

mass marriage program organized in dindori
डिंडोरी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Mar 1, 2023, 12:21 PM IST

डिंडोरी।जिले मेंमुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर के पुलिस परेड ग्राउंड में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना अंतर्गत 310 जोड़ों का विवाह आयोजित किया गया. इस दौरान बारात नगर स्थित गायत्री मंदिर से पुलिस परेड ग्राउंड के लिए रवाना हुई. इस बीच बारातियों ने खूब डांस करते हुए शादी में शामिल हुए. इस विवाह कार्यक्रम से एक मामला सामने आया है, जिसमें कलेक्टर विकास मिश्रा ने वधुओं के पैर पड़कर उन्हें गिफ्ट भेंट किए. इस अनोखा नजारा देख हर कोई हैरान है.

डिंडोरी में कलेक्टर ने वधुओं के पैर छूकर दिया भेंट

310 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन:डिंडोरी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मंगलवार को आयोजन हुआ. इसकी तैयारी कलेक्टर द्वारा कई दिनों से की जा रही थी. कलेक्टर विकास मिश्रा ने जोर-शोर से इस कार्यक्रम की तैयारी की थी. कलेक्टर की मंशा थी की आयोजन सरकारी न लगे. इसी वजह से उन्होंने नगर और जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को इस विवाह कार्यक्रम में शामिल कर लिया था. इस दौरान विकास खंड डिंडोरी, अमरपुर, करंजिया और बजाग से कुल 310 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस विवाह कार्यक्रम में 2 मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह मंच से काजी ने कराया. पंडित, पंडा और मौलवी की मौजूदगी में हुए इस सामूहिक आयोजन के साक्षी हजारों की जनता बनी.

डिंडोरी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह कार्यक्रम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

वर-वधु को जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद: इस कार्यक्रम के तहत मौके पर मौजूद कलेक्टर विकास मिश्रा के अनोखे अंदाज दिखे. विकास मिश्रा ने शादी के संपन्न होते ही वधुओं के पैर पड़कर उन्हें गिफ्ट भेंट किए. सभी जोड़ों को शासन की योजना अंतर्गत 12 हजार 950 रुपए के आभूषण दिए गए. इसके अलावा बाकी राशि के कई समान जिनमें पलंग, बिस्तर, एलईडी टीवी, बर्तन आदि शामिल थे. वहीं जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी दिल खोलकर वर और वधु को अपनी-अपनी क्षमता अनुसार उपहार भेंट दिया. इनमें, छाता, श्रृंगार सेट, चश्मा, घड़ी, पर्स, साड़ी, चुनरी आदि सामाग्री शामिल हैं. इसके साथ ही विवाह के बाद सभी वर-वधु के जोडों को शुभकामना के साथ ही मंच के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई.

डिंडोरी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details