मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत CEO ने की लापरवाही, जबलपुर कमिश्नर ने किया निलंबित

डिंडौरी जिले के समनापुर जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है. जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

dindori
पदस्थ सीईओ एमएल धुर्वे

By

Published : Aug 28, 2020, 8:03 AM IST

डिंडौरी। जिले के समनापुर जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ एमएल धुर्वे को जबलपुर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि कमिश्नर को पंचायत सीईओ की शिकायत मिली थी कि उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की है.

जानकारी के मुताबिक समनापुर जनपद पंचायत में प्रवासी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा था. साथ ही दूरस्थ ग्राम बंजरा में एक भी मजदूर को काम पर नहीं लगाया गया था. मनरेगा के तहत खेत, तलाब निर्माण कार्य काफी दिनों से अपूर्ण पड़े हुए थे.

सीएम हेल्पलाइन, मनरेगा, पीएम आवास, सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने पूर्व में सीईओ के वेतन काटने के निर्देश दिए थे. समय पर सुधार नहीं करने व लक्ष्य हासिल करने के प्रयास नहीं करने पर कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कमिश्नर ने सीईओ को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details