मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी पहुंचे जबलपुर कमिश्नर, किया कोदो कुटकी न्यूट्री बेकरी का निरीक्षण

जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी डिंडौरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोदो कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई का निरीक्षण किया. साथ ही महिलाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग समेत सलवार सूट और साड़ियों में आकर्षक पेंटिंग को भी देखा.

Jabalpur Commissioner
डिंडौरी पहुंचे जबलपुर कमिश्नर

By

Published : Jul 11, 2020, 2:39 PM IST

डिंडौरी।जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी जिला प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान जबलपुर कमिश्नर ने घानाघाट गांव स्थित तेजस्वनी नारी विकास महिला संघ की कोदो कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि किस तरह से तेजस्वनी समूह से जुड़ कर महिलाएं पौष्टिक कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट तैयार कर रही हैं. इसके अलावा जबलपुर कमिश्नर ने जबलपुर के सभी सरकारी अस्पतालों में कोदो कुटकी से बनी बिस्किट्स की आपूर्ति के निर्देश दिए.

डिंडौरी पहुंचे जबलपुर कमिश्नर
जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने तेजस्वनी समूह की तारीफ करते हुए कहा कि निश्चित रूप से तेजस्वनी समूह बेहतर काम कर रहा है. इसको मार्केट में स्थान मिले इसके लिए हम मार्केट लिंकेज की भी करेंगे और मृग नयनी से जोड़ने की कोशिश करेंगे. वहीं जबलपुर के सभी सरकारी अस्पतालों में इन बिस्किट्स की आपूर्ति के लिए तुंरत लागू करेंगे. बता दें, तेजस्वनी समूह द्वारा जो कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट बनाए जा रहे हैं, वह काफी लोकप्रिय हैं, जिसकी ब्रांडिंग भी की गई है.

ये भी पढ़ें-महिला ने की ऑटो चालक की पिटाई, छेड़खानी करने का लगाया आरोप

जिले में महिलाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग समेत सलवार सूट और साड़ियों में आकर्षक पेंटिंग को भी कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने देखा. जिसके बाद उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन अपने पैरों में खड़ी हो रही है.अब समूह की महिलाओं को कमिश्नर द्वारा जबलपुर और भोपाल में नई पहचान जल्द ही दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details