डिंडौरी।जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी जिला प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान जबलपुर कमिश्नर ने घानाघाट गांव स्थित तेजस्वनी नारी विकास महिला संघ की कोदो कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि किस तरह से तेजस्वनी समूह से जुड़ कर महिलाएं पौष्टिक कोदो कुटकी से निर्मित बिस्किट तैयार कर रही हैं. इसके अलावा जबलपुर कमिश्नर ने जबलपुर के सभी सरकारी अस्पतालों में कोदो कुटकी से बनी बिस्किट्स की आपूर्ति के निर्देश दिए.
डिंडौरी पहुंचे जबलपुर कमिश्नर, किया कोदो कुटकी न्यूट्री बेकरी का निरीक्षण
जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी डिंडौरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोदो कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई का निरीक्षण किया. साथ ही महिलाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग समेत सलवार सूट और साड़ियों में आकर्षक पेंटिंग को भी देखा.
डिंडौरी पहुंचे जबलपुर कमिश्नर
ये भी पढ़ें-महिला ने की ऑटो चालक की पिटाई, छेड़खानी करने का लगाया आरोप
जिले में महिलाओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग समेत सलवार सूट और साड़ियों में आकर्षक पेंटिंग को भी कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने देखा. जिसके बाद उन्होंने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बन अपने पैरों में खड़ी हो रही है.अब समूह की महिलाओं को कमिश्नर द्वारा जबलपुर और भोपाल में नई पहचान जल्द ही दी जाएगी.