डिंडौरी। शहपुरा पुलिस और FST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 28 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये बताई जा रही है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनदर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 28 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
शहपुरा पुलिस और FST टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 28 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये बताई जा रही है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने FST टीम का गठन किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने शराब माफियाओं पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. मंगलवार शाम पुलिस ने FST टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की.
पुलिस ने वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम ग्राउंड के पीछे मानिकपुर रोड पर वैन में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वो वैन में 28 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे, जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये बताई जा रही है.