डिंडौरी।आज पूरा विश्व कोरोना वायरस के खौफ में है, इसके लिए कई तरह के उपाए किए जा रहे हैं. भारत मे भी धीरे-धीरे कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं. लेकिन डिंडौरी जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टर और कर्मचारी इसे लेकर काफी लापरवाह हैं, जिसकी शिकायत सीएम हेल्फलाइन पर भी की गई है, जिसके बाद लापरवाह कर्मियों की निगरानी के लिए बाकायदा एक नोडल अधिकारी भी नियुक्ती कर दी गई है.
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्यकर्मी लापरवाह, निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
डिंडौरी जिला अस्पताल में लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नोटिस चस्पा करने में मजबूर कर दिया है, जिसके बाद ऐसे कर्मियों पर निगरानी के लिए बाकायदा नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है.
आदिवासी जिले डिंडौरी में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है, जहां आने वाले हर मरीजों का उपचार मास्क लगाकर किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग काफी सावधानी बरत रहा है. लेकिन हाल ही मे कुछ लोगों की लापरवाही के कारण सिविल सर्जन ने पत्र जारी किया है, जिसने डॉक्टरों की कार्य शैली पर ही सवालिया निशान लगा दिए है.
जिला अस्पताल के नोटिस बोर्ड में चस्पा पत्र यह जाहिर कर रहा है कि कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस को लेकर कितने लापरवाह हैं. जो न तो समय पर ओपीडी में आते है और न ही पूरा समय मरीजो को देते हैं. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ रहा है.