मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मड़ई मेले में जमकर खेला जा रहा जुए का खेल, प्रशासन बना मूकदर्शक

डिंडौरी जिले में इन दिनों मड़ई मेला का दौर चल रहा है, जिसमें जम कर जुएं का खेल चल रहा है, लेकिन आयोजन समिति और पुलिस दोनो ही मूक दर्शक बने हैं.

gambling games are fiercely playing in mdhai fair in Dindouri
मेलों में जमकर हो रहा जुए का खेल

By

Published : Dec 31, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 12:10 PM IST

डिंडौरी। जिले में इन दिनों पारंपरिक मड़ई मेला चल रहा है, जिसमें गैरकानूनी तरीके से जुए-सट्टे का खेल चला रहे हैं, फिर भी मेला प्रशासन और पुलिस मूक दर्शक बनी है और इस तरह के अवैध खेल संचालित करने वाले पैसों का लालच देकर लोगों को लूटने में लगे हैं.

मेलों में जमकर हो रहा जुए का खेल

ऐसा ही कुछ नजारा कुकर्रा मठ गांव के मड़ई मेले में दिख रहा है, जहां स्ट्राइगर और झंडा-मुंडा नाम का खेल संचालित किया जा रहा है, इन खेलों में 10, 20, 100 और 200 रुपये का लालच दिया जा रहा है. इसी लालच में आम जनता फंस कर बर्बाद हो रही है, साथ ही मेला घूमने आए बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 31, 2019, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details