मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में तेज बारिश जारी, खोले गए बिलगड़ा बांध के 5 गेट

डिंडौरी जिले में मंगलवार सुबह से हो रही तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसकी वजह से बिलगड़ा बांध के 5 गेट को खोल दिया गया है.

five-gates-of-bilgada-dam-opened
बिलगड़ा बांध

By

Published : Aug 19, 2020, 12:18 AM IST

डिंडौरी। मौसम के करवट बदलते ही प्रदेश भर में झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिले में भी 18 अगस्त यानी मंगलवार सुबह से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

बिलगड़ा बांध

लगातार हुई वर्षा की वजह से शहपुरा विकासखंड से कुछ ही दूरी पर स्थित बिलगड़ा बांध के 5 गेट 20-20 सेंटीमीटर तक खोल दिए गए है. वहीं बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना के सब-इंजीनियर एसके चौधरी ने बताया कि बांध के 9 गेट में से गेट नंबर 03, 04, 05, 06 और 07 को खोला दिया गया है.

उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में लगातार तेज बारिश की वजह से बांध के गेट को खोलने का फैसला लिया गया. पानी का फ्लो 345 क्यूमेक्स था, जिससे 90 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. शहपुरा क्षेत्र में अब तक 746 मिमी वर्षा हो चुकी है. वहीं मेहंदवानी ब्लॉक में 1 हजार 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details