मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मरकाम की समझाइश पर फफक कर रोने लगी महिला शिक्षक, देखें वीडियो - तीन सैकड़ा शिक्षक

ट्रांसफर की मांग लेकर मंत्री के बंगले पर पहुंची महिला शिक्षिकाएं फफक-फफक कर रोने लगीं महिला रोने लगीं. महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से स्थानांतरण करवाने का आग्रह किया है.

मंत्री मरकाम की समझाइश पर फफक-फफक कर रोने लगीं महिला शिक्षक

By

Published : Sep 19, 2019, 5:15 PM IST


डिंडोरी। एक दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के सामने कुछ महिलाएं फफक-फफक कर रोने लगीं. सभी महिलाएं ट्रांसफर की मांग लेकर मंत्री के बंगले पर पहुंचीं थीं. महिलाओं की मांग पर मंत्री ने कहा कि अगर आप लोग जिले से बाहर जाएंगे तो शिक्षा व्यवस्था बिगड़ जाएगाी.

ट्रांसफर की मांग लेकर मंत्री के बंगले पर पहुंची महिलाएं रोने लगीं

तीन सैकड़ा महिला शिक्षकों को समझाइश देते हुए ओमकार सिंह मरकाम ने कहा, कि प्रदेश में शिक्षा बेहतर बनानी है. जिसके बाद ट्रांसफर की मांग के साथ महिला शिक्षक हाथ जोड़कर विनती करने लगीं कि उनका ट्रांसफर किया जाए. महिला शिक्षकों का रोना मंत्री के बंगले में घंटों चलता रहा.

जिले में शिक्षा व्यवस्था पहले से ही बदहाल है. बावजूद इसके तीन सैकड़ा शिक्षक अपना ट्रांसफर करवाने पर अड़े हुए हैं. उन्हें नौनिहालों के भविष्य की चिंता से ज्यादा खुद की चिंता सता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details