डिंडौरी। जिले में पदस्थ महिला पुलिस कर्मी ने शहपुरा थाना प्रभारी पर छेड़खानी के गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रात एक बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने जांच विशाखा समिति को सौंपी है, जो जल्द जांच की रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई टीआई के खिलाफ की जाएगी.
टीआई पर महिला पुलिसकर्मी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज - टीआई पर छेड़छाड़ का आरोप
महिला पुलिसकर्मी ने शहपुरा थाना प्रभारी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, इस संबंध में पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
टीआई पर छेड़छाड़ का आरोप
महिला पुलिस कर्मी ने अपनी लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि, शहपुरा टीआई हेमंत बर्वे महिला पुलिस कर्मी के पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवास पर पहुंचा. महिला पुलिस कर्मी का आरोप है कि, टीआई ने उनसे छेड़छाड़ की. महिला पुलिसकर्मी की लिखित शिकायत के आधार पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने जांच के आदेश दिए हैं