मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली गुल होने की लोगों से जानिए असली वजह, ETV भारत ने किसलपुरी गांव में किया रियलिटी टेस्ट

आदिवासी जिला डिंडौरी में भी बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासे परेशान हैं. इसी का रियल्टी चेक करने ETV भारत की टीम आज डिंडौरी जिले के किसलपुरी गांव पहुंची है.

ETV भारत ने किसलपुरी गांव में किया रियलिटी टेस्ट

By

Published : Jun 13, 2019, 7:37 PM IST

डिंडौरी| प्रदेश में इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से काफी लोग परेशान हैं. आदिवासी जिला डिंडौरी में भी बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खासे परेशान हैं. बिजली गुल होने का रियलिटी चेक करने ETV भारत की टीम डिंडौरी जिले के किसलपुरी गांव पहुंची है. गांव पहुंचकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि देवनाला गांव स्थित सब स्टेशन से आए दिन बिजली ट्रिपिंग हो जाती है, जिसके चलते ग्रामीणों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो जाते हैं. वहीं इस मामले में क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई का कहना है कि सुधार कार्य किया गया है, अब पहले के मुताबिक ज्यादा बिजली ट्रिप नहीं होती.

ETV भारत ने किसलपुरी गांव में किया रियलिटी टेस्ट

ये है मामला

  • डिंडौरी जिले सहीत ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होना आम समस्या बन चुकी है. कभी भी बिना समय की जानकारी के बिजली गुल कर दी जाती है.
  • भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वोल्टेड की समस्या के चलते घर में रखे उपकरण खराब हो रहे हैं.
  • ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी जानकारी के अचानक बिजली गुल कर दी जाती है.
  • किसानों को भी अपने खेत में पानी पहुंचाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • बिजली की समस्या के चलते बच्चों को पढ़ाई में भी दिक्कत होती है.
  • किसलपुरी में रहवासियों के का कहना हैकि नई सरकार बनने के बाद से बिजली ज्यादा गुल होती है. पुरानी सरकार के समय में बिजली की समस्या नहीं थी.
  • बीजेपी लगातार बिजली कटौती के मामले में कांग्रेस सरकार को घेर रही है.
  • विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर का कहना है कि किसलपुरी और सक्का सर्किल में ज्यादा दूरी होने के चलते फॉल्ट होने पर बिजली गुल हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details