मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले के लापरवाह डॉक्टरों पर कभी भी गिर सकती है गाज, कमिश्नर की रिपोर्ट का है इंतजार - शहपुरा तहसील

डिंडोरी जिले में लगातार सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही के चलते कलेक्टर ने लोगों को सभी मामलों की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

कलेक्टर बी कार्तिकेयन

By

Published : Oct 14, 2019, 11:52 PM IST

डिंडौरी। जिले के सरकारी अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायतें थमने का नाम नही ले रही हैं. जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा डॉक्टरों की लापरावाही के चलते कई ऐसी घटनाएं भी सामने आईं है जिसमें मरीजों की जान पर बन आई थी. हाल ही में 11 अक्टूबर की रात, एक्सीडेंट के चलते एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मरीजे का चेकअप ही नहीं किया.

कलेक्टर बी कार्तिकेयन

इसके अलावा जिले की शहपुरा तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में भी पदस्थ डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत जबलपुर कमिश्नर को सौंपी गई थी.

हालांकि जिले में डॉक्टरों लापरवाही आम हो गई है. बीते महीने में शहपुरा थाने क्षेत्र में डॉक्टर के गलत इलाज के चलते 15 साल की बच्ची का हाथ काटना पड़ा था.
इन सब मामलों को ध्यान में रखते कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने सभी मामलों की जांच करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details