खरमेर नदी की आगोश में सक्का पुल, तेज बारिश के चलते डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद - heavy rain fall
डिंडौरी जिले में लगातार बारिश के चलते खरमेर नदी उफान पर है, जिसके चलते कई घंटों से डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद है.
dindori-mandala road
डिंडौरी। पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश ने पूरे प्रदेश को तर-बतर कर दिया है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. डिंडौरी जिले में हो रही तेज बारिश के चलते डिंडौरी-मंडला मार्ग पिछले तीन घंटों से बंद है.