मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरमेर नदी की आगोश में सक्का पुल, तेज बारिश के चलते डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद - heavy rain fall

डिंडौरी जिले में लगातार बारिश के चलते खरमेर नदी उफान पर है, जिसके चलते कई घंटों से डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद है.

dindori-mandala road

By

Published : Aug 4, 2019, 1:18 PM IST

डिंडौरी। पिछले 3 दिनों से हो रही तेज बारिश ने पूरे प्रदेश को तर-बतर कर दिया है. कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. डिंडौरी जिले में हो रही तेज बारिश के चलते डिंडौरी-मंडला मार्ग पिछले तीन घंटों से बंद है.

भारी बारिश से डिंडौरी-मंडला मार्ग बंद
मंडला मार्ग पर डिंडौरी से 19 किलोमीटर की दूरी पर बने सक्का पुल खरमेर नदी के उफान में डूब गया है. जिसकी वजह से आवागमन बंद हो गया है. जिसके चलते पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं.वहीं, मौके पर तैनात फारेस्ट गार्ड लोगों को जानकारी देकर पुल पार करने से रोक रहे हैं. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के बाद से ही खरमेर नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details