डिंडौरी। जिला कलेक्टर ने कार्यालय से गायब रहने वाले दो अधिकारियों पर कार्रवाई की है. बिना सूचना दिए अपने दफ्तर में ताला लगाकर गायब रहने वाले जिला खादी एवं ग्रामोद्योग और जिला कुटीर उद्योग कार्यालय में ताला लगाकर सीलबंद किया गया है. इस कार्रवाई से जिला पंचायत कार्यालय में खलबली मच गई है.
पंचायत कार्यालय से दो अधिकारी गायब, कलेक्टर ने उनके ऑफिस में लगवाया ताला - जिला खादी एवं ग्रामोद्योग
डिंडौरी जिला कलेक्टर ने दफ्तर में ताला लगाकर गायब रहने वाले जिला खादी एवं ग्रामोद्योग और जिला कुटीर उद्योग कार्यालय में ताला लगाकर सीलबंद किया है.
जिला पंचायत कार्यालय स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग और जिला कुटीर उद्योग के अधिकारियों को दस्तावेज सहित कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने अपने कार्यालय बुलाया था. लेकिन जब कर्मचारी उनके दफ्तर पहुंचे तो दोनों ऑफिस में ताला लगा हुआ था. कलेक्टर ने अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क करने के निर्देश दिए तो दोनों के फ़ोन भी बंद थे. जिसके बाद कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने एडीएम डिंडौरी अखिलेश कुमार सिंह को दोनों दफ्तरों को सीलबंद करने के निर्देश दिए.
बताया जा रहा है कि जिले की जनता को दोनों कार्यालय के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था.