डिंडोरी। जिले में शीतलहर के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन किया है. आदेश के मुताबिक 2 जनवरी से 8 जनवरी तक केंद्रों में सुबह 11 से 1 बजे तक बच्चों को लाकर पूरक पोषण आहार प्रदान करना होगा.
डिंडौरीः कलेक्टर ने बदला आंगबाड़ी केंद्रों का समय, शीतलहर के चलते लिया फैसला - आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को भी राहत
शीतलहर और ठंड को देखते हुए डिंडौरी जिले के स्कूलों में बच्चों के अवकाश के बाद अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को भी राहत दी है. कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय बदलने के आदेश दिए है.
आदेश के मुताबिक अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ता सहायिका अपने पूर्व निर्धारित समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कर गृहभेंट करेंगी. जिले में ठंड और कोहरे का कहर बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहां सर्द हवाएं अपना कहर बरपा रही हैं, तो वहीं अच्छी- खासी बारिश ने मौसम में और ठंडक बढ़ा दी है. नए साल की पहली सुबह की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई, तो वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने ये आदेश जिलेभर की आंगबाडियों को लिए जारी किए हैं.