डिंडौरी। जिले के कुतरेल नदी के पास एक लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. युवत मानसिक रूप से बीमार था और कई दिनों से लापता था.
कुथरेल नदी के पास मिला लापता युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी - missing report
डिंडोरी के कुतरेल नदी के पास एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
कुतरेल नदी के पास मिला लापता युवक का शव
मृतक प्रदीप उर्फ पिंटू श्रीवास डिंडौरी नगर का बताया जा रहा है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज थी. मृतक के परिजनों ने बताया जाता है कि युवक पिछले काफी समय से मनोरोग से ग्रसित था और दशहरा के दिन से लापता था. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पिछले दिनों थाने में दर्ज कराई गई थी. वही पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया है.