डिंडौरी। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार हो रही है, ये डॉक्टर बेधड़क लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. हालात ये हैं कि जिले के एक डॉक्टर ने बिना अनुमति लिए 20 बिस्तरों वाला नर्सिंग होम तक शुरू कर दिया है. जिसकी शिकायत लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है.
झोलाछाप डॉक्टर की कलेक्टर से शिकायत, बिना अनुमति चला रहा था नर्सिंग होम - डिंडोरी
झोलाछाप डॉक्टर बेधड़क लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. कई बार इनकी लापरवाही के चलते लोगों को अपनी जान तक गवांनी पड़ जाती है.
मनापुर के बंगाली डॉक्टर की शिकायत
जिले के समनापुर में बंगाली डॉक्टर रमन विश्वास की बिना अनुमति के नर्सिंग होम चलाने सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर दवा विक्रता एसोसियन संघ ने बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है.
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Oct 15, 2019, 10:22 PM IST