मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: कलेक्टर के आदेश के बाद भी सील नहीं की गई जिले की सीमाएं

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डिंडौरी जिले के कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने जिले की सीमाएं सील करने के सख्त आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी अब तक जिले की सारी सीमाओं को सील नहीं किया गया है, जिससे अभी भी बाहरी क्षेत्र से लोगों का आना जाना लगा हुआ है.

boundaries-of-the-district-were-not-sealed-even-after-the-order-of-the-collector
कलेक्टर के आदेश के बाद भी सील नहीं की गई जिले की सीमाएं

By

Published : Apr 22, 2020, 5:16 PM IST

डिंडौरी। जिले में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने जिले की सीमाएं सील करने के सख्त आदेश जारी किए हैं. लेकिन इसके बाद भी कई जगहों पर लापरवाही बरती जा रही है.

बता दें की जिले के करंजिया में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सख्ती से लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं वही दूसरी ओर उमरिया, जबलपुर और मंडला जिले की सीमाओं को अब तक सील नहीं किया गया है और बाहरी शहरों से लगातार मजदूरों का घर लौटना जारी है, जहां सिर्फ शहपुरा में पुलिस थाने के पास एक चेक पोस्ट और स्वास्थ्य परीक्षण कैंप बनाया गया है.

डिंडौरी जिले की सीमा जबलपुर की ओर ददरगांव, उमरिया की ओर धिरवन और मंडला की ओर बिछिया के पास रमपुरी तक है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ये सीमाएं अब तक सील नहीं की गई हैं. जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से डिंडौरी जिले में आ सकता है.

अब तक सील नहीं की गई जिले की सारी सीमाएं

बिछिया के चौकी प्रभारी विष्णु दत्त चतुर्वेदी ने बताया की बिछिया सहित शहपुरा थाने में पुलिस बल की कमी है, इसलिए हमारे पास जितनी टीम है, हम उस हिसाब से चेक पोस्ट बनाकर निगरानी रख रहें हैं. वहीं धिरवन गांव के रहवासी हरीश राय ने बताया की बिछिया मार्ग, रमपुरी, उमरिया मार्ग, धिरवन और जबलपुर मार्ग पर ददरगांव जिले की सीमा का अंतिम छोर है और इन स्थानों पर कलेक्टर के आदेश के अनुसार पूर्णत: प्रतिबंध होना चाहिए, लेकिन जिले की सीमाओं को अब तक पूरी तरह सील नहीं किया गया है. शहपुरा थाना टीम ने उमरिया मार्ग पर रयपुरा व गुरैया में चेक पोस्ट बनाया है, लेकिन चेक पोस्ट जिले की सीमा के आखिरी छोर से 10-15 किमी पहले है. धिरवन में भी अब तक सीमा सील नहीं की गई, जिससे अन्य जिलों के लोगों का लगातार आना-जाना लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details