मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: बीजेपी और कांग्रेस का आमने- सामने लगा पंडाल, कार्यक्रम शुरू होते ही भिड़े दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता

डिंडौरी की एक सभा के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार के दबाव में उनके कार्यक्रम मे व्यवधान डाला गया है.

ओम प्रकाश धुर्वे, पूर्व मंत्री

By

Published : Apr 25, 2019, 8:11 PM IST

डिंडौरी। जिले के करंजिया थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव में बीजेपी और कांग्रेस में एक कार्यक्रम के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के नेताओं में काफी गहमा-गहमी गई. वहीं घटना की सूचना लगते ही गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया. डिंडौरी जिला बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार के दबाव के चलते उनके कार्यक्रम में व्यवधान डाला गया है.


जानकारी के अनुसार पूरा विवाद कार्यक्रम के निर्धारित समय को लेकर हुआ है. बीजेपी के पांडाल से पूर्व कैबिनेट मंत्री ओप्रकाश धुर्वे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वहीं सामने कांग्रेस का भी पांडाल लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि जैसे ही ओमप्रकाश धुर्वे ने अपना संबोधन शुरु किया, वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी माइक चालू कर बोलना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पार्टियों के बीच घंटों चली गहमा-गहमी और बहस के बाद गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को कंट्रोल किया.

ओम प्रकाश धुर्वे, पूर्व मंत्री


डिंडौरी बीजेपी ने आरोप लगाया है कि वर्तमान में कांग्रेस की सरकार के दबाव के चलते उनके कार्यक्रम में व्यवधान डाला गया. उनके कार्यक्रम को तय समय मिलने के बावजूद पूरा नहीं होने दिया गया. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कर जिला निर्वाचन आयोग से जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details