मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना डिंडौरी का मिनी स्टेडियम, सरकार की राशि का हो रहा दुरूपयोग - dindori news

डिंडौरी में बनने वाले मिनी स्टेडियम का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. जबकि स्टेडियम के निर्माण कार्य की समय-सीमा भी पूरी हो चुकी है. यह स्टेडियम पूर्व की बीजेपी सरकार ने 2014 में स्वीकृत किया था.

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना डिंडौरी का मिनी स्टेडियम

By

Published : Aug 27, 2019, 10:59 PM IST

डिंडौरी। शहर में क्रांतिकारी बिरसा मुंडा के नाम पर बनने वाले मिनी स्टेडियम का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. स्टेडियम के निर्माण कार्य को दो ठेकेदार अधूरा छोड़कर चले गए, वहीं विभाग अब तीसरे ठेकेदार को काम देकर पांच माह में काम पूरा करने की बात कह रहा है.

करोड़ों खर्च करने के बाद भी नहीं बना डिंडौरी का मिनी स्टेडियम

डिंडौरी में बनने वाले मिनी स्टेडियम में अब तक एक करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किये जा चुके है, बावजूद इसके निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. अब तीसरे ठेकेदार को टेंडर दिया गया है, जिसे पांच महीने में 39 लाख रूपए खर्च करके स्टेडियम तैयार करना है.

ठेकेदार की लापरवाही से सरकार को करोड़ो का नुकसान होता है. सरकारी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा नहीं किया जाता है. शासकीय राशि का दुरूपयोग कर कार्य को अधर में लटका दिया जाता है. लेकिन प्रशासन इसे लेकर कोई सख्त नियम नहीं बना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details