डिंडौरी। मंडला से डिंडौरी पहुंचे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की रैली पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें कई शिक्षक घायल हो गए हैं, वहीं दो की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी शिक्षक मंत्री ओमकार सिंह सरकाम के पास अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे.
शिक्षकों के समूह पर मधुमक्खियों का हमला, जा रहे थे मंत्री को ज्ञापन देने - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ
डिंडौरी पहुंचे आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की रैली पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें कई शिक्षक घायल हो गए हैं, वहीं दो की हालत गंभीर है.
शिक्षकों के समूह पर मधुमक्खियों का हमला
रैली पर मधुमक्खियों पर हमला
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के लोग डिंडौरी पहुंचे, जहां यातायात थाना के पास एकत्रित हुए और वहां से मंत्री के बंगले की तरफ जा ही रहे थे कि तभी अचानक मधुमक्खियों ने शिक्षको पर हमला कर दिया, जिससे रैली में अफरा तफरी मच गई और शिक्षक रैली छोंड़ अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे.