डिंडोरी। जिले की महिला जिला परिवहन अधिकारी (RTO) लगातार ऐसे बड़े वाहनों पर कार्रवाई कर रही है. जिससे शासन को राजस्व प्राप्त होना है. महिला अधिकारी की हिट लिस्ट में बस, ट्रक, ट्रैक्टर, कमर्शियल वाहन शामिल है. जिन्होंने अब तक टैक्स नहीं जमा किया है. ऐसे वाहनों को फील्ड में ढूंढ-ढूंढ कर कार्रवाई कर रही है.
टैक्स वसूलने को लेकर महिला RTO की कार्रवाई, 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है लक्ष्य
जिला परिवहन विभाग ने वाहनों से टैक्स वसूली करने का 13 करोड़ 18 लाख रूपये का लक्ष्य रखा है, जिसमें अभी तक 65 प्रतिशत राजस्व वसूली हो चुकी है.
जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने बताया है कि इस साल विभाग ने 13 करोड़ 18 लाख रुपये का लक्ष्य रखा है. जिसे पूरा करते हुए अब तक 65 प्रतिशत राजस्व वसूली जिला परिवहन विभाग के द्वारा की जा चुकी है. हालांकि आदिवासी जिले में सबसे ज्यादा वाहनों में बस, ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर है. जो ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दौड़ते है. इन पर कार्रवाई के दौरान कुछ राजनीतिक दबाव का सामना जरूर विभाग को करना पड़ता है, लेकिन मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए महिला अधिकारी बिना किसी राजनीतिक दबाव के बेधड़क काम कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार अब तक 40 से ज्यादा ऐसी बसें है, जिनका टैक्स जमा नहीं हो पाया है. वहीं 60 से ज्यादा डंपर है, जिन्हें अभी टैक्स जमा करना अभी बाकी है. इन सभी को विभाग ने नोटिस जारी भी किया है. जिला परिवहन विभाग की महिला अधिकारी की मानें तो शासन ने ऐसे बड़े बकायादारों के लिए फर्स्ट टाइम सेटलमेंट स्कीम बनाई है, जो स्टालमेंट में राशि जमा कर सकते है. वहीं वाहन की उम्र के हिसाब से भी टेक्स जमा करने में रियायत दी जा रही है.