धार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा से ही अपनी लापरवाही की वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी सरदारपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन नशबंदी कराने पहुंची महिलाएं होती रहीं परेशान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं. ऐसे में नसबंदी शिविर हमेशा सुर्खियों में रहता है. यहां एक बार फिर से अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते नशबंदी कराने आई महिलाएं परेशान होती रहीं.
देरी से होता है ऑपरेशन
विगत दिनों नसबंदी शिविर में देखा गया कि, नसबंदी कराने आई महिलाओं को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा करीब 12 बजे ही बुला लिया जाता है, लेकिन ऑपरेशन करीब 10 घंटे बाद होता है. इस दौरान नसबंदी कराने आई महिलाओं के परिवारवालों की वजह से भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है.