गांव में घुसा उरी और बाघनी नदी का पानी, डूबने की कगार पर पहुंचा निसरपुर गांव
सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से लगातार नर्मदा का बैक वॉटर लेवल बढ़ता जा रहा है. जिससे उरी और बाघनी नदी का पानी निसरपुर गांव में घुस गया है.
गांव में घूसा उरी और बाघनी नदी का पानी
धार। सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने से लगातार नर्मदा का बैक वॉटर लेवल बढ़ता जा रहा है. वहीं बैक वॉटर लेवल बढ़ने से उरी और बाघनी नदी का पानी निसरपुर गांव में घुस गया है. जिससे गांव पूरी तरह से डूबने की कगार पर पहुंच गया है. वहीं गांव में पानी भरने के बाद इंदौर कमिश्नर और पुलिस के वरिष्ठ मौके का जायजा लेने पहुंचे. जहां अधिकारी डूब प्रभावितों से चर्चा किए बिना ही लौट गए. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.
वहीं मौके पर पहुंचे इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी का कहना है कि लोगों को हम पुनर्वास केंद्र में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए हम लोगों को समझाइश भी दे रहे हैं. वहीं डूब प्रभावितों की पुनर्वास सुविधाओं की समस्या और मुआवजे को लेकर सवाल करने पर आकाश त्रिपाठी ने जवाब देने से इंकार कर दिया.