धार। मनावर थाना क्षेत्र के उमरबन ब्लॉक के पास मंडावली नदी में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी, जिसमें स्कूली बच्चों सहित 14 लोग घायल हो गए. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस पर पहुंची ने डायल 100 और 108 इमरजेंसी की मदद से घायलों को निकालकर मनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
अनियंत्रित यात्री बस पुल से नदी में गिरी, स्कूली बच्चों सहित 14 घायल - उमरबन ब्लॉक
धार के मनावर से धामनोद की ओर जा रही एक यात्री बस पुल से नीचे मंडावली नदी में जा गिरी, इस घटना में 14 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.
अनियंत्रित बस नदी में गिरी
वहीं घटना के बाद ही चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस इस मामले की जांच कर फरार बस चालक की तलाश कर रही है, मनावर की खराब सड़कों पर तेजी से दौड़ते वाहनों के चलते हादसे हो रहें है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है.
Last Updated : Feb 22, 2020, 8:17 PM IST