धार। मनावर थाना क्षेत्र के बोरलाई में मॉब लिंचिंग की घटना में पुलिस को एक और सफतला हासिल की है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा तमाम आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल लोगों के वीडियो फुटेज के आधार पर करीब 35 आरोपियों के फोटोग्राफ्स जारी किए हैं.
मनावर में हुई मॉब लिंचिंग में दो और आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
मॉब लिंचिंग पर धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में 2 और आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, इसके अलावा तमाम आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह
इसके साथ पुलिस इस घटना के आरोपियों की खोजबीन में पिछले 3 दिनों से लगी हुई है. पुलिस ने करीब 35 आरोपियों के फोटोग्राफ्स जारी करके हर एक आरोपी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है.
इसके साथ ही पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है. बता दें कि पुलिस अभी तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है ताकि आरोपी को आसानी से पकड़ा जा सके.
Last Updated : Feb 8, 2020, 11:58 PM IST