मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर आदिवासियों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन - आदिवासियों ने सौंपा ज्ञापन

धार जिले के ग्राम भानगढ़ में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर आदिवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. आदिवासियों ने कुमावत समाज के द्वारा शासकीय भूमि पर कराए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है.

Tribals submitted memo to CM regarding illegal construction
शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर आदिवासियों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 11, 2020, 9:21 PM IST

धार।जिले में सरदारपुर के भानगढ़ में शासकीय भूमि पर निर्माण को लेकर आदिवासी समाज और कुमावत समाज में विवाद हो गया है. जिसको लेकर आदिवासी समाज ने सरदारपुर तहसीलदार प्रेमनारण परमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अवैध निर्माण पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की है.

दरअसल जिले के भानगढ़ में शासकीय भूमि सर्वे न. 1306 पर कुमावत समाज द्वारा मंदिर विस्तार कार्य और बाउण्ड्रीवाल निर्माण के नाम पर बगैर भूमि आवंटन के कार्य किया जा रहा है. जबकि भूमि पर पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन के लिए प्रस्तावित है. आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि उपद्रवियों द्वारा उनके साथ मारपीट कर जाती सूचक शब्दों का उपयोग किया जाता है. जिसके चलते आदिवासियों ने कुमावत समाज लोगों पर सख्त कार्रवाई कर निर्माण रोकने की मांग की है. जिस पर तहसीलदार जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details