धार। कोरोना टीकाकरण के पहले और दूसरें चरण में जिले में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण करवाया है. पर जो फ्रंट लाइन वर्कर्स अब तक छुट गए हैं, वह तीसरे चरण में टीकाकरण करवा सकते हैं. वहीं अब आम लोगों के लिए भी टीकारण शुरू हो चुका है. जिसके लिए जिला कलेक्टर ने सभी वृद्धजनों से Co-WIN एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है.
'कोविन एप' के जरिए लगेगा कोरोना का टीक - corona virus
धार जिले में पहले और दूसरें चरण के टीकाकरण में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई. साथ ही जिला कलेक्टर ने आम लोगों से Co-WIN एप पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की.
80 प्रतिशत लोगों का हो चुका हैं टीकाकरण.
कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 से 59 वर्ष के लोग जिन्हें किसी प्रकार की गंभीर बीमारी है. उन्हें डॉक्टर के सर्टिफिकेशन के बाद ही टीका लगाया जाएगा. साथ ही शासन के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण के लिए और भी केन्द्र खोले जा सकते हैं.