मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर से साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू, पुलिस विभाग में खुशी का माहौल

धार में पुलिस अधीक्षक के 1 दिन के अवकाश के बाद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.

पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल

By

Published : Jun 23, 2019, 12:05 AM IST

धार। कमलनाथ सरकार द्वारा पुलिस विभाग में भी साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की शुरुआत हो गई है. लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस को 1 दिन की मिलने वाली छुट्टी पर प्रतिबंध लगा था, लेकिन धार पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को सभी थानों को छुट्टी का आदेश पारित किया है. वहीं छुट्टी की खबर सुनने के बाद सभी थानों के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों को 1 दिन की छुट्टी का आदेश दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने 1 दिन की छुट्टी की खुशी मनाते हुए एक-दूसरे को बधाई दी. वहीं सब इंस्पेक्टर प्रकाश सर्वोदय का कहना है कि पुलिस के लिए 1 दिन की छुट्टी बड़ी मायने रखती है. उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में 1 दिन की छुट्टी मिलती है तो वह उसे परिवार वालों के साथ रहकर बिताना चाहेंगे.

पुलिस अधिकारियों का साप्ताहिक अवकाश शुरू

वही सब इंस्पेक्टर साधना भावसार का मानना है कि 1 दिन की छुट्टी कि खुशी जितनी हम पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को है उससे कहीं ज्यादा खुशी हमारे परिवार वालों को है. क्योंकि पुलिस की नौकरी में कई दिनों तक परिवार वालों से दूर रहना पड़ता है. छुट्टी मिलने से अब हम परिवार वालों को भी 1 दिन का समय दे पाएंगे. पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों में 1 दिन की छुट्टी का आदेश बड़ी खुशी के लेकर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details