मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंदर के आंतक से परेशान ग्रामीण, फोरलेन पर किया चक्काजाम - mp news

बंदरों के आातंक से परेशान होकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. बंदरों ने अब तक 16 लोगों को अपना शिकार बनाया है. बावजूद इसके प्रशासन के अधिकारी समस्या के निदान पर कोई ध्यान नहीं दे रहे.

चक्काजाम करते लोग

By

Published : May 21, 2019, 8:21 PM IST

धार। बदनावर और खेड़ा में कई दिनों से बंदरों का आतंक बना हुआ है. अब तक बंदर 16 से ज्यादा लोगों को काट चुके हैं. इससे नाराज होकर लोगों ने बड़ी चौपाटी स्थित फोरलेन पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया. बाद में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनकी जाम खुलवाया गया.

चक्काजाम करते लोग


बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं. अब तक 16 से ज्यादा लोगों को बंदरों ने अपना शिकार बनााया है. इसके बावजूद इसे लेकर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इससे नाराज होकर लोगों ने बड़ी चौपाटी स्थित फोरलेन पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया. इसके चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई. लोगों ने बताया कि वन विभाग बंदरों को नहीं पकड़ पा रहा है.


ग्रामीणों ने बताया कि बंदर के काटने से घायल हुए लोगों को जब इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया जाता है, तो वहां न तो समय पर डॉक्टर मिलते हैं और न ही इंजेक्शन. जिससे लोगों को अन्य शहरों में जाना पड़ रहा है. इसे लेकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया. बाद में प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. बंदर आते-जाते लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details