मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू का पहले दिन हुआ सख्ती से पालन, दूसरे दिन घरों तक दूध-पानी पहुंचाने की व्यवस्था - धार में कोरोना वायरस

धार में कर्फ्यू के पहले दिन सख्ती से पालन हुआ, वहीं प्रशासन ने कर्फ्यू के दूसरे दिन घरों तक दूध, पानी, पहुंचाने की व्यवस्था की है. साथ ही मेडिकल जरूरतों को भी पूरा जाएगा किया. जिला प्रशासन ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Strict observance of first day of curfew in Dhar
कर्फ्यू का पहले दिन हुआ सख्ती से पालन

By

Published : Apr 19, 2020, 11:43 PM IST

धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर धार जिला प्रशासन 19 से 21 अप्रैल तक धार में कर्फ्यू की घोषणा की है. कर्फ्यू के पहले दिन धार में सख्ती से कर्फ्यू का पालन प्रशासन के द्वारा कराया गया, इस दौरान दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी, मेडिकल सुविधाएं भी पूर्ण रूप से बंद रहीं.

कर्फ्यू के दूसरे दिन धार प्रशासन ने डोर टू डोर दूध पहुंचाने का प्रशासन ने निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा घर-घर दूध बांटने वालों को छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सांची पॉइंट को भी प्रशासन ने धार में मांग के अनुसार डोर टू डोर दूध पहुंचाने के लिए चयनित किया है.

जिला प्रशासन ने सख्ती से दूध की डेरी बंद रखने का निर्देश दिया है, सब्जी की दुकानों को लेकर प्रशासन की ओर से अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसलिए कर्फ्यू के दूसरे दिन भी सब्जी की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगीं. वहीं अति आवश्यक होने की स्थिति में मेडिकल सुविधा भी प्रशासन के द्वारा जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके लिए जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर 07292235707, 222344, जारी किया है. इस तरह धार में कर्फ्यू के दूसरे दिन दूध और मेडिकल सुविधा के लिए प्रशासन ने छूट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details