धार। जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितो की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर धार जिला प्रशासन 19 से 21 अप्रैल तक धार में कर्फ्यू की घोषणा की है. कर्फ्यू के पहले दिन धार में सख्ती से कर्फ्यू का पालन प्रशासन के द्वारा कराया गया, इस दौरान दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी, मेडिकल सुविधाएं भी पूर्ण रूप से बंद रहीं.
कर्फ्यू के दूसरे दिन धार प्रशासन ने डोर टू डोर दूध पहुंचाने का प्रशासन ने निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा घर-घर दूध बांटने वालों को छूट दी जाएगी. इसके साथ ही सांची पॉइंट को भी प्रशासन ने धार में मांग के अनुसार डोर टू डोर दूध पहुंचाने के लिए चयनित किया है.