धार(dhar)। जिले में दो समुदाय (two groups) के बीच मामूली बात को लेकर पथराव(pathrav) हो गया. पथराव में दो पुलिसकर्मी(police) घायल हुए .पुलिस ने दोनों समुदाय के 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
मामूली बात को लेकर हुआ पथराव
जिले के बाग में लंबे समय से जमीन को लेकर दो समूह में विवाद हो गया. मंगलवार शाम माता गेट पर एक मेडिकल शॉप पर दोनों समुदाय के लोगों आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. देखते ही देखते शहर में भागा दौड़ी मच गई. पथराव में पुलिस के 2 जवान घायल हो गए. वहीं पुलिस की गाड़ी को भी क्षति पहुंची है. पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दोनों समुदाय के 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.