धार।जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर से छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 114 से 120 हो गई है. जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी पहले से ही क्वारंटाइन में थे, फिलहाल सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
धार: 6 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 120
धार में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 से बढ़कर 120 हो गई. अब तक तीन लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौते हो चुकी है. 6 नए परीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.
जिले में 27 मई तक 1934 लोगों का सैंपल लिए गया था, जिनमें से 1501 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 120 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 105 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हो चुकी है. एक्टिव मरीजों में 10 लोगों का उपचार धार में, तो वहीं दो मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है. इसके साथ ही जिले में अबतक कुल तीन मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं 206 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. पूरे धार नगर के साथ में कुक्षी और धरमपुरी में भी जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है.