मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि से पहले महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ को लगाई हल्दी-मेंहदी

21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर धूमधाम से शिव-पार्वती का विवाह होगा, इस मौके पर महिला मंडल ने भोलेनाथ को हल्दी व मेहंदी भी लगाई.

shiv-Parvati will be married on Mahashivratri
महाशिवरात्रि पर होगी भोलेनाथ-पार्वती की शादी

By

Published : Feb 20, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 7:29 PM IST

धार। महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है. बदनावर में भी प्राचीन बैजनाथ महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को दूल्हे की तरह सजाया गया, जहां महिलाओं ने हल्दी लगाई और आकर्षक तरीके से सजाया गया. साथ ही शिवजी का महाभिषेक भी किया गया.

महाशिवरात्रि पर होगी भोलेनाथ-पार्वती की शादी

भगवान को दूल्हे के रुप में पीपलेश्वर महादेव, सोमेश्वर महादेव, नागेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव व यतिधाम मंदिर में साज-सज्जा की जा रही है. महिला मंडल ने भोलेनाथ को हल्दी व मेहंदी लगाई. 21 फरवरी की शाम 4 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर से शिव बरात निकाली जाएगी, जिसको लेकर मंडल ने घर-घर निमंत्रण पत्र बांटे हैं. शिव बारात में अश्व सवार, नासिक के ढोल, दो बैंड, फूल की तोपे, डीजे व इंदौर के कलाकार शामिल होंगे. महाशिवरात्रि पर धूमधाम से शिव-पार्वती विवाह होगा.

Last Updated : Feb 20, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details