धार। महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है. बदनावर में भी प्राचीन बैजनाथ महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ को दूल्हे की तरह सजाया गया, जहां महिलाओं ने हल्दी लगाई और आकर्षक तरीके से सजाया गया. साथ ही शिवजी का महाभिषेक भी किया गया.
महाशिवरात्रि से पहले महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ को लगाई हल्दी-मेंहदी - Baijnath Mahadev Temple
21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर धूमधाम से शिव-पार्वती का विवाह होगा, इस मौके पर महिला मंडल ने भोलेनाथ को हल्दी व मेहंदी भी लगाई.
भगवान को दूल्हे के रुप में पीपलेश्वर महादेव, सोमेश्वर महादेव, नागेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव व यतिधाम मंदिर में साज-सज्जा की जा रही है. महिला मंडल ने भोलेनाथ को हल्दी व मेहंदी लगाई. 21 फरवरी की शाम 4 बजे बैजनाथ महादेव मंदिर से शिव बरात निकाली जाएगी, जिसको लेकर मंडल ने घर-घर निमंत्रण पत्र बांटे हैं. शिव बारात में अश्व सवार, नासिक के ढोल, दो बैंड, फूल की तोपे, डीजे व इंदौर के कलाकार शामिल होंगे. महाशिवरात्रि पर धूमधाम से शिव-पार्वती विवाह होगा.