मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोर समझकर साधुओं को पीटा, पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, Video Viral - धार अपडेट न्यूज

पीथमपुर सेक्टर 1 के धन्नड गांव में लोगों ने बच्चा चोर समझकर दो साधुओं की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

Beating of sadhus in Dhar
धार में साधुओं की पिटाई

By

Published : Jul 20, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 9:07 PM IST

धार। बच्चा चोरी के शक में लोगों ने 2 साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने साधुओं को पीटते हुए थाने ले गए. मारपीट का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने 3 नामजद सहित 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल कार सवार साधु रतलाम से इंदौर जाते समय रास्ता भटक गए थे. वे रास्ता पुछने के लिए रुके और मौके पर मौजूद बच्चों से रास्ता पुछने लगे. इस दौरान किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी. इसके बाद लोगों ने साधुओं की कार को घेर लिया. बताया जा रहा है कि घटना पीथमपुर सेक्टर 1 के धन्नड गांव की है.

रतलाम से इंदौर जा रहे थे साधु

जानकारी के अनुसार दोनों साधु कार में रतलाम से पीथमपुर होते हुए इंदौर जा रहे थे. पावर हाउस चौराहे पर वे रास्ता भूल गए. वे बच्चों से पता पूछने लगे. बच्चे साधुओं को देखकर डर गए और भागने लगे. बच्चों को भागते देख आसपास के लोग जुट गए. किसी ने बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी. इसके बाद भीड़ उनकी पिटाई करने लगी. बताया जा रहा है कि एक साधु मध्य प्रदेश का है और दूसरा साधु राजस्थान का है.

शराब माफिया की दबंगई: मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेरहमी से पीटा

साधुओं का अवतार देखकर डर गए थे बच्चे

साधु बच्चों से रास्ता पुछने के लिए रुके तो बच्चे साधुओं की लंबी जटाएं और शरीर पर लगी भभूत देखकर डर गए थे. बच्चे चिल्लाने लगे, तभी आसपास के लोग जुट गए. भीड़ में से किसी ने आवाज देकर कहा कि ये बच्चा चोर गिरोह के सदस्य है. इतना सुनते ही भिड़ साधुओं पर टूट पड़ी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

जिला धार में सेक्टर 1 में कुछ साधुओं के साथ मे कुछ लोगों ने मार पीट की है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित रूप से मामला संज्ञान में लिया है. इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details