मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: अमझेरा में तालाब के घाट के पास मिली विक्षीप्त युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी - धार पुलिल क्राइम अपडेट

धार जिले के सरदारपुर के ग्राम अमझेरा में रविवार को तालाब के पास एक विक्षिप्त युवक की लाश मिली है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Dead body of a young man found near a pond
तालाब के घाट के पास मिली विक्षीप्त युवक की लाश

By

Published : Sep 28, 2020, 1:20 PM IST

धार। सरदारपुर के अमझेरा गांव में तालाब के मुख्य घाट के पास रविवार को एक विक्षिप्त युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी लोगों ने अमझेरा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

तालाब किनारे मिली युवक की लाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम संतोष पिता भेरूलाल 28 वर्ष निवासी इडरिया का रहने वाला है. युवक पिछले कुछ दिनों से अमझेरा में यहां-वहां घूम रहा था और तालाब के घाट के पास ही रह रहा था, जिसके बाद अमझेरा पुलिस ने मर्ग कायम किया है, जिसमें बताया गया कि गिरने से उसके सिर पर और आंख पर चोट लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details